Home » वनप्‍लस की नई पेशकश वनप्‍लस नॉर्ड सीई 5जी
वनप्‍लस की नई पेशकश वनप्‍लस नॉर्ड सीई 5जी
Featured Gadgets

वनप्‍लस की नई पेशकश वनप्‍लस नॉर्ड सीई 5जी

दुनिया के अग्रणी टैक्नोलॉजी ब्रैंड वनप्लस ने अपनी वनप्‍ल्‍स नॉर्ड प्रोडक्‍ट रेंज में एक और पेशकश वनप्‍लस नॉर्ड सीई 5जी (कोर एडिशन) को शामिल करने की घोषणा की है। नॉर्ड स्‍मार्टफोन पोर्टफोलियो में शामिल इस नए सदस्‍य को नॉर्ड एक्‍सपीरियेंस के बुनियादी मूल्‍यों को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है जो पावरफुल फीचर्स के साथ-साथ और भी कम कीमत पर तथा एक आकर्षक डिजाइन में उपलब्‍ध है।

पीट लउसंस्‍थापक एवं मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी वनप्‍लस ने कहा, वनप्‍लस नॉर्ड सीई 5जी दुनिया के साथ शानदार टैक्‍नोलॉजी बांटने की हमारी प्रतिबद्धता की दिशा में अगला कदम है। हमारी नैवर सैटल की भावना हमें किसी भी कीमत श्रेणी में मौजूदा वक्‍त में उपलब्‍ध अनुभवों से कहीं बेहतर की पेशकश करने के लिए प्रेरित करती है। वनप्‍लस नॉर्ड हमारे वनप्‍लस नॉर्ड प्रोडक्‍ट लाइन में नवीनतम पेशकश है जो वनप्‍लस क्‍वालिटी के साथ शानदार रोज़मर्रा का अनुभव प्रदान करेगा और जिसे यूज़र्स भी पसंद करेंगे।”

वनप्‍लस के अन्‍य सभी फ्लैगशिप मॉडल्‍स की तरह, नॉर्डसीई में बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी अनुभव के लिए नाइटस्‍केप भी है। इस फीचर के चलते नाइटटाइम शूटिंग में अलग-अलग एक्‍सपोज़र्स पर आठ पिक्‍चर्स लेने की सुविधा है और इन्‍हें आपस में जोड़कर अधिक स्‍पष्‍ट, चमकदार और अधिक ड्रैमेटिक फोटो तैयार की जा सकती हैं।

7.9 मिमी की मोटाई और 170 ग्राम वज़न वाला नॉर्डसीई वास्‍तव में, वनप्‍लस 6टी के बाद से अब तक पेश सबसे पतला डिवाइस है। लेकिन इसमें कुछ कम नहीं किया गया है। सच तो यह है कि नॉर्डसीई में कुछ और फीचर्स जोड़े गए हैं, जैसे कि 3.5 मिमी हैडफोन जैक। नॉर्डसीई तीन रंगों – चारकोल इंक, सिल्‍वर रे और ब्‍लू वॉयड में उपलब्‍ध है। ब्‍लू वॉयड में फिंगरप्रिंट रेजिस्‍ट मैट फिनिश भी है जिससे यह हर एंगल से आकर्षक दिखता है। वनप्‍लस की अन्‍य फ्लैगशिप डिवाइसों की तरह, नॉर्डसीई के साथ दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और तीन साल के लिए सिक्‍योरिटी अपडेट भी मिलते हैं ताकि आपका स्‍माटफोन रहे एकदम स्‍मूद।

वनप्‍लस नॉर्ड सीई 5जी आगामी 16 जून को दोपहर 12 बजे से Amazon.in तथा OnePlus.in पर उपलब्‍ध होगा।

  नॉर्ड सीई 5जी को oneplus.in और वनप्‍लस स्‍टोर ऍप पर प्री-ऑर्डर करने पर आपको मिलेंगे 2,699 रु मूल्‍य के उपहार, जिनमें वनप्‍लस नॉर्ड हैंडी फैनी पैक तथा वनप्‍लस प्रोडक्‍ट डिस्‍काउंट वाउचर्स शामिल हैं। रेड केबल फर्स्‍ट प्री-ऑर्डर 11 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू है। रेड केबल क्‍लब सदस्‍य बनने के लिए oneplus.in पर साइन अप करें।