Home » न्युवोको विस्टास काॅर्प. लिमिटेड के चित्तौड़ सीमेण्ट प्लाण्ट में कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित
कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित
कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित
Featured Health Care

न्युवोको विस्टास काॅर्प. लिमिटेड के चित्तौड़ सीमेण्ट प्लाण्ट में कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित

कोविड-19 महामारी से अपने श्रमिक साथियों एवं परिवारजन को बचाए रखने हेतु न्युवोको विस्टास काॅर्प. लि. के चित्तौड़ सीमेण्ट प्लाण्ट ने अपनी टाउनशिप में कोविड टीकाकरण के शिविर आयोजित किये, जिनमें 18 से 45 वर्ष समूह के 625 लाभार्थी लाभान्वित हुए।

श्रमिकों में शिविर को लेकर गज़ब का उत्साह देखने को मिला जहाँ कई श्रमिक साथी अपने परिवार सहित तय समय से पूर्व ही शिविर स्थल पर जमा हो चुके थे। श्रमिकगण अपने कार्यस्थल के समीप ही इस शिविर के आयोजन से प्रसन्न दिखाई दिये एवं शिविर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए चित्तौड़ सीमेण्ट प्लाण्ट प्रबंधन को धन्यवाद प्रेषित किया। शासन एवं प्लाण्ट प्रबंधन की ओर से लाभार्थियों हेतु स्पाॅट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई थी। शिविर का आयोजन कोविड-19 केे दिशानिर्देशों के अनुसार किया गया जहाँ सभी श्रमिकों ने अपनी नैतिक ज़िम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी का पालन किया एवं टीके लगवाए।

शिविर का निरीक्षण करते हुए प्लाण्ट प्रमुख श्री संजय त्यागी ने श्रमिकों का उत्साहवर्द्धन किया एवं श्रमिकों को अपने साथियों को भी टीकाकरण मुहिम में जोड़ने की अपील की। उन्होंने आंकड़े साझा करते हुए प्रेस को बताया कि प्लाण्ट का लगभग सम्पूर्ण स्टाफ एवं उनका परिवार टीके की कम से कम एक खुराक अवश्य ले चुके हैं जिससे प्लाण्ट एवं टाउनशिप में सुरक्षा एवं सकारात्मकता का वातावरण निर्मित हुआ है। टीकाकरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार अब केवल वे ही सदस्य शेष हैं जो गत् दिनों कोविड से ग्रसित हुए थे। उन्होंने सभी कर्मचारियों एवं परिवारजन के अनुशासन की प्रशंसा करते हुए बताया कि आज दिनांक में प्लाण्ट एवं टाउनशिप पूरी तरह से कोविड मुक्त हैं।

श्री त्यागी ने इस शिविर के सफल आयोजन पर ज़िला प्रशासन, ज़िलाधीश श्री ताराचन्द मीणा, ज़िला स्वास्थ्य विभाग, ज़िला उद्योग केन्द्र महाप्रबन्धक श्री राहुल देव, ब्लाॅक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी श्री सुनील तेली एवं डाॅ. अनस शेख तथा समस्त टीकाकरण स्टाफ का आभार व्यक्त किया।