भारत कोविड -19 महामारी की विनाशकारी दूसरी लहर से धीरे-धीरे बाहर आ रहा है और देश के अधिकांश हिस्सों में कारोबार सुरक्षित रूप से फिर से खुलने की तैयारी में हैं। ऐसे समय में ओकेक्रेडिट ने छोटे व मध्यम कारोबारियों की मदद के लिए #उधार अभी बाकी है के रूप में डिजिटल अभियान शुरू किया है। इससे इन कारोबारियों को गंभीर नकदी संकट से उबरने में मदद मिलेगी। इस डिजिटल अभियान के तहत छोटे और बड़े दोनों तरह के ग्राहकों से आग्रह किया गया है और उन्हें प्रोत्साहित किया गया है कि वे छोटे कारोबारियों और दुकानदारों को वित्तीय संकट से उबारने में मदद करने के लिए अपने बकाया का भुगतान करें।
यह अभियान संदेश देता है कि पड़ोस के किराना स्टोर/छोटे कारोबारियों ने समय पर अपना योगदान दिया है और अब वक्त आ गया है कि हम इस नकदी के संकट में उनकी मदद के लिए कुछ करें। यह ओकेक्रेडिट के माध्यम से छोटे और मध्यम कारोबार मालिकों/ पड़ोस के किराना स्टोर का बकाया चुकाने का आह्वान कता है।
अभियान को लेकर विचार साझा करते हुए ओकेक्रेडिट के एसोसिएट डायरेक्टर–ग्रोथ आयुष जैन ने कहा, ‘ऐसे समय में जबकि मांग कम है, छोटे कारोबारियों को बकाया उधारी का अतिरिक्त भार वहन करना पड़ा है, जिससे उनका नकदी प्रवाह और आय प्रभावित हुई है। ओकेक्रेडिट के प्लेटफॉर्म पर छोटे कारोबारियों द्वारा लेनदेन की संख्या में खतरनाक गिरावट से यह बात स्पष्ट है। #उधार अभी बाकी है अभियान ओकेक्रेडिट की ओर से एक प्रयास है, जिसमें लोगों से छोटे व्यवसाय के मालिकों, स्थानीय दुकानदारों और किराना स्टोर का बकाया चुकाकर इस वित्तीय संकट के दौर में उनकी मदद की अपील की गई है।‘
हिंदी में लॉन्च किया गया #उधार अभी बाकी है अभियान ओकेक्रेडिट के सोशल नेटवर्क पर उपलब्ध है।
लिंक : https://www.instagram.com/p/CPpa6NDrgwS/?utm_medium=copy_link
Add Comment