Home » निसान इंडिया ने की निसान और डाट्सुन ब्रैंड्स के लिए निसान इंटेलीजेंट ओनरशिप सब्‍सक्रिप्‍शन की पेशकश
Nissan India launches Nissan Intelligent Ownership Subscription Plan for Nissan & Datsun brands
Nissan India launches Nissan Intelligent Ownership Subscription Plan for Nissan & Datsun brands
Automobile Featured

निसान इंडिया ने की निसान और डाट्सुन ब्रैंड्स के लिए निसान इंटेलीजेंट ओनरशिप सब्‍सक्रिप्‍शन की पेशकश

निसान इंडिया ने आधुनिक दौर के उपभोक्‍ताओं के लिए अपनी तरह का पहला निसान इंटेलीजेंट ओनरशिप सब्‍सक्रिप्‍शन प्‍लान’’ शुरू करने की घोषणा की है। यह प्‍लान भारतीय ग्राहकों की आधुनिक और एसैट-लाइट लाइफस्‍टाइल के अनुरूप, ऑल-न्‍यू निसान मैगनाइट, निसान किक्‍स तथा डाट्सुन रेडी-गो में से किसी को चुनने का नया और आसान विकल्‍प लेकर आया है।

निसान ने ORIX के सहयोग से, उद्योग में एक अनूठा सब्‍सक्रिप्‍शन प्‍लान पेश किया जिसकी खासियत है व्‍हाइट प्‍लेटऔर बाय बैक विकल्‍पतथा कोई छिपी लागत नहीं। इसमें ग्राहकको सब्‍सक्रिप्‍शन प्‍लान शुरू होने पर मामूली सिक्‍योरिटी डिपॉजिट देना होता है जो कि रिफंडेबल होता है और इसके बाद, पूर्व-निर्धारित अवधि पर ही महीने एक निश्चित मासिक शुल्‍क का भुगतान किया जाता है।

निसान इंटेलीजेंट ओनरशिप सब्‍सक्रिप्‍शन प्‍लान में ज़ीरो डाउन पेमेन्‍ट, ज़ीरो इंश्‍योरेंस लागत और ज़ीरो सर्विस खर्च जैसी खूबियों को जोड़ा गया है और साथ ही, इसमें वाहन का इंश्‍योरेंस, रजिस्‍ट्रेशन फीस, रोड टैक्‍स, आरटीओ खर्च तथा सभी शैड्यूल्‍ड एवं अनशैड्यूल्‍ड रिपेयर्स समेत पूरी रखरखाव लागत, टायर एवं बैटरी रिप्‍लेसमेंट, 24×7 रोडसाइड असिस्‍टैंस, पेपरवर्क खर्च आदि भी शामिल हैं। निसान इंटेलीजेंट ओनरशिप सब्‍सक्रिप्‍शन प्‍लान को लॉन्‍च के पहले चरण में निम्‍न शहरों में शुरू किया जाएगा:

राकेश श्रीवास्‍तव, प्रबंध निदेशक, निसान मोटर इंडिया ने कहा, ग्राहक-केंद्रित ब्रैंड होने के नाते निसान नए दौर के भारतीय ग्राहकों के डायनमिक लाइफस्‍टाइल्‍स को बखूबी समझती है, जो अपने ओनरशिप अनुभव में लचीलापन पसंद करते हैं। हमने सब्‍सक्रिप्‍शन स्‍पेस में अग्रणी ब्रैंड ORIX के साथ भागीदारी कर अपने ग्राहकों के लिए सर्वाधिक किफायती, सुविधाजनक और शानदार ओनरशिप अनुभव उपलब्‍ध कराया है, और यह सब्‍सक्रिप्‍शन प्‍लान ऑल-न्‍यू निसान मैगनाइट, निसान किक्‍स तथा डाट्सुन रेडी-गो खरीदने का एकदम नया विकल्‍प है।