विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य मे बिरला कारपोरेशन लिमिटेड, चंदेरिया द्वारा पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु COVID-19 की गम्भीरता को देखते हुए, E-message द्वारा मनाया गया I पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं सरंक्षण को बढ़ावा देने हेतु इस वर्ष की थीम “Ecosystem Restoration” को आधार मानते हुए कविता एवं नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I जिसमे की कांट्रेक्टर श्रमिक, स्थायी श्रमिक एवं स्टाफ वर्ग द्वारा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया I
दिनांक 05.06.2021 को पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सूचना के साथ कॉलोनी निवासी एवं आस-पास के क्षेत्रो में एवं गाँवो में रहने वाले कर्मचारी / जनसमूह को पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित किया गया, ताकि वे मानसून मे पौधरोपण करे I इसी क्रम मे सेमलपुरा गावँ के राजकीय विद्यालय के आसपास के क्षेत्र मे, भेरड़ा गावँ क्षेत्र मे एवं चंदेरिया विद्यालय में वृक्षारोपण का कार्यक्रम करवाया गया तथा पर्यावरण सरक्षण के लिए ग्रामवासियो को सन्देश दिया गया I
इसी क्रम में संस्थान के इकाई प्रमुख श्री सुनील सूद एवं सर्वश्री दिनेश कुमार, सुशील गुप्ता, आर. सी. झँवर, योगेश काबरा, के. के. सिंह, अनुज भूतड़ा, पी. सी. धायल, मुकेश देपुरा, विनोद पालीवाल एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारियो द्वारा सोशल डिस्टैन्सिंग बनाये रखते हुए वृक्षारोपण किया गया I
इकाई प्रमुख श्री सुनील सूद द्वारा इस बार की थीम “Ecosystem restoration” के सम्बन्ध मे व COVID-19 से बचाव एवं जागरूकता के बारे मे बताया, साथ ही दैनिक जीवन मे पर्यावरण एवं वृक्षों की महत्वता के बारे में बताया I
Add Comment