फाइबरवेब( इंडिया) लिमिटेड, स्पनबांड फैब्रिक्स और मेल्ट ब्लोन फैब्रिक्स जैसे नॉन वोवन फैब्रिक की एक प्रमुख निर्माता ने 31 मार्च 2021 को समाप्त वर्ष के अपने ऑडिटेड वित्तीय परिणामों की घोषणा की है। वित्त वर्ष 21 की आय 9 प्रतिशत वार्षिक बढ़कर 108.63 करोड़ रुपये हुई। जब की वित्त वर्ष 21 का कर बाद लाभ 41 प्रतिशत वार्षिक बढ़कर 14.37 करोड़ रुपये का हुआ है।
इस अवसर पर बोलते हुए कंपनी के प्रेसिडेंट श्री भावेश पी शेठ ने कहा, ” हमने हमारे मुख्य निर्यात बाजारों में हमारे मुख्य प्रोडक्ट मेल्ट ब्लोन फाइबर के निर्यात पर प्रतिबंध होने के बावजूद वित्त वर्ष 21 में 41% से अधिक लाभ वृद्धि हासिल की है. हमने शीघ्रता से घरेलू बाजारों पर हमारा फोकस शिफ्ट किया है और बगैर किसी मार्केटिंग के घरेलू बाजारों में 25 से अधिक नए ग्राहक बढ़ाएं हैं, जो ग्राहकों के बीच ब्रांड की मजबूत पहचान दर्शाती है. पिछला वर्ष पूरे देश और विश्व के लिए कठिन वर्ष था, लेकिन इसने हमें समाज की मदद करने का अरे अवसर प्रदान किया. “
Add Comment