Home » विश्वराज शुगर इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने घोषित किये शानदार परिणाम
Vishwaraj Sugar Industries Ltd. Announces Excellent Results
Vishwaraj Sugar Industries Ltd. Announces Excellent Results
Featured Finance

विश्वराज शुगर इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने घोषित किये शानदार परिणाम

बीएसई व एनएसई में सूचीबद्ध, विश्वराज शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने इस तिमाही तथा 31 मार्च 2021 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए, शानदार परिणामो की घोषणा की। इसके अंतर्गत 31 मार्च, 2021 को समाप्त तिमाही के लिए संचालनों से प्राप्त कुल राजस्व 10,957 लाख (वित्तीय वर्ष 20 की चौथी तिमाही) से बढ़कर 16,172 लाख पर पहुंच गया। 

31 मार्च,2021 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए संचालनों से प्राप्त कुल राजस्व 42,646 लाख की ऊंचाई पर पहुंच, जो कि पुनः पिछले वर्ष के 37, 673 लाख की तुलना में संतोषजनक वृद्धि थी। वित्तीय वर्ष 21 में पीएटी में भी सकारात्मक परिवर्तन हुआ और यह 788.05 लाख के घाटे (वित्तीय वर्ष 20)की तुलना में सुधर कर 829.29 लाख (वित्तीय वर्ष 21) के लाभ पर पहुंच गया। इसके अतिरिक्त बोर्ड ने 1 रुपये के लाभांश को भी स्वीकृति दे दी। 

विश्वराज शुगर इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के  एमडी निखिल  कट्टी के  अनुसार 1995, में प्रारंभ हुई विश्वराज शुगर इंडस्ट्री लिमिटेड, एक इंटीग्रेटेड/एकीकृत, शुगर तथा अन्य सम्बंधित उत्पादों की मेन्युफेक्चरिंग करने वाली कम्पनी है, जो कि कर्नाटक राज्य के बेलगाम जिले से संचालित होती है। यह क्षेत्र भारत सरकार द्वारा शकर निर्माण के लिए ‘हाई रिकवरी ज़ोन’ में से एक के रूप में चिन्हित है। 

कम्पनी एक सिंगल लोकेशन शुगर यूनिट का संचालन करती है जिसके पास 11,000 टीडीसी की क्रशिंग कैपेसिटी का लाइसेंस है। शकर के अलावा कम्पनी अन्य सम्बद्ध उत्पाद भी मेन्युफेक्चर करती है। इसमें शामिल हैं- रेक्टिफाइड स्पिरिट, एक्स्ट्रा-न्यूट्रल स्पिरिट, नैचुरल अल्कोहल विनेगर, कम्पोस्ट, कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) आदि।