पैरीवेयर भारत में सैनिटरीवेयर प्रोडक्ट्स का सबसे बड़ा उत्पादक ब्राण्ड है। उसने कोविड-19 महामारी के बीच उपभोक्ताओं को खरीदारी का अबाध और स्पर्शरहित अनुभव देने के लिये अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘पैरीवेयर सेफ-बाइ’ के माध्यम से अपने उत्पादों की खरीद ज्यादा आसान बनाकर अपनी पैठ को और मजबूती दी है।
इस प्लेटफार्म पर जागरूकता निर्मित करने के लिये पैरीवेयर ने हाल ही में #TapToPOT मार्केटिंग कैम्पेन लॉन्च किया है, जो दिखाता है कि पैरीवेयर सेफ बाइ किस तरह खरीदारी का सबसे सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव देता है। यह टैप से लेकर पॉट तक, यह सूचना भी देता है कि पैरीवेयर के पास उत्पादों और पीओटी – प्रोडक्ट्स, आउटलेट्स और टेक्निशियंस की संपूर्ण श्रृंखला है, जो आपकी उंगली के एक इशारे पर उपलब्ध होगी।
पेरीवेयर सेफ बाय प्लेटफॉर्म पर टिप्पणी करते हुए, रोका पैरीवेयर के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री के.ई. रंगनाथन ने कहा कि, “पेरीवेयर में हम ऐसे खोजपरक समाधान प्रदान करने की कोशिश करते हैं, जो आसान, सुरक्षित और त्वरित हों। हम तकनीक की क्रांति के शिखर पर होने के नाते सुरक्षित खरीदारी को आज की दुनिया के लिये परफेक्ट मानते हैं, जिसमें लोग तकनीक के प्रबुद्ध जानकार बन रहे हैं और ऑनलाइन खरीदारी को पसंद कर रहे हैं।
#TapToPOT Campaign video link:
पेरीवेयर सेफ बाइ यूजर्स को बाथरूम के किसी भी उत्पाद/सेवा से जुड़े सवालों के लिये एक संपूर्ण समाधान प्रदान करने के लिये बनाया गया है। ग्राहक इसके खास फंक्शन्स को आसानी से एक्सेस कर अपनी सुविधा से पैरीवेयर के उत्पादों की खोज कर सकते हैं। पैरीवेयर-सेफ-बाइ प्लेटफॉर्म पैरीवेयर की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.parryware.in/safe-buy/home पर लाइव है।
#TapToPOT कैम्पेन के वीडियो लिंक:
Add Comment