मित्सु केम प्लास्ट लिमिटेड (Mitsu) (बीएसई: 540078 ) , ब्लो मोल्डिंग, इंजेक्शन मोल्डिंग और कस्टमाइज्ड मोल्डिंग की एक सबसे बड़ी निर्माता ने 31 मार्च 2021 को समाप्त हुई तिमाही और 12 महीने के अपने ऑडिटेड वित्तीय परिणामों की घोषणा की है.
कामकाज पर बोलते हुए कंपनी के चेयरमैन श्री जगदीश डेढ़िया ने कहा, “वित्त वर्ष 21 उपलब्धि का वर्ष रहा है. आय में 29% वार्षिक की बढ़ोतरी हुई है , कर बाद लाभ में 9.71% की सर्वाधिक वृद्धि हुई है .13.17 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक परिचालन नकद प्रवाह हुआ है. कोविड-19 के कारण जीडीपी में गिरावट के वर्ष में मित्सु की 3 अद्वितीय विशेषताएं रेखांकित हुई है.सबसे पहले, हम आवश्यक सेवाओं के रूप में समाज की एक मूलभूत आवश्यकता हैं जो निरपेक्ष मांग की ओर ले जाती हैं दूसरा, संयंत्र और प्रक्रिया अनुकूलन पर हमारा निरंतर जोर रहा है, तीसरा, अपने निरंतर अनुसंधान एवं विकास के माध्यम से अपने ग्राहकों को नवीन समाधान प्रदान करने पर हमारा ध्यान केंद्रित है.”
Add Comment