Home » माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में हाइब्रिड लैपटॉप की मांग को पूरा करने के लिए सरफेस लैपटॉप 4 लॉन्च किया
माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में हाइब्रिड लैपटॉप की मांग को पूरा करने के लिए सरफेस लैपटॉप 4 लॉन्च किया
माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में हाइब्रिड लैपटॉप की मांग को पूरा करने के लिए सरफेस लैपटॉप 4 लॉन्च किया
Featured Gadgets

माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में हाइब्रिड लैपटॉप की मांग को पूरा करने के लिए सरफेस लैपटॉप 4 लॉन्च किया

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने आज भारत के अपने कमर्शियल और पढ़ाई करने वाले ग्राहकों के लिए सरफेस लैपटॉप 4 लॉन्च करने की घोषणा की। ग्राहक ऑथोराइज्‍ड खुदरा विक्रेताओं और अमेज़न के ज़रिए ये लैपटॉप खरीद सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट के अलग-अलग तरह के लैपटॉप्स के पोर्टफोलियो में शामिल इस बिल्कुल नए लैपटॉप को घर से काम करने वालों या घर पर पढ़ाई करने वाले ग्राहकों के साथ-साथ हाइब्रिड वातावरण में काम करने वाले ग्राहकों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है। इसके ज़रिए यूज़र्स अपने वर्कप्लेस से दूर रहकर भी काम करने के नए तरीके के हिसाब से ख़ुद को आसानी से ढ़ाल सकते हैं ।

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर राजीव सोढ़ी ने कहा, हमें भारत में नए सरफेस लैपटॉप 4 को लॉन्च करके बहुत खुशी हो रही है। इस लैपटॉप के ज़रिए हम काम करने और सीखने के हाइब्रिड तरीके के हिसाब से बने उत्पादों और सोल्यूशंस की अपनी लाइपअप का विस्तार कर रहे हैं। सरफेस लैपटॉप 4 माइक्रोसॉफ्ट की मीटिंग और उससे जुड़ी नई एक्सेसरीज के साथ आता है जिनके ज़रिए यूज़र्स वर्तमान हाइब्रिड वातावरण के बीच आसानी के काम कर सकते हैं। हमारी नई लाइनअप हाइब्रिड युग में यूज़र्स को काम करने में सहायता देने के लिए अपनी बेहतरीन मोबिलिटी, बेहतर प्रदर्शन और एंटरप्राइज़ग्रेड सुरक्षा फीचर्स के साथ आती है।

सरफेस लैपटॉप 4 को माइक्रोसॉफ्ट का बेहतर अनुभव लेने के हिसाब से बनाया गया है। इसमें पिछले मॉडल के प्रसिद्ध डिजाइन, डिटेल्स और मैटेरियल का इस्तेमाल किया है। इसके 13.5”और 15” के दोनों ही मॉडल्स में 3:2 पिक्सेलसेन्स हाईकंट्रास्ट टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ डॉल्बी® एटमॉस™ ओमनीसोनिक स्पीकर दिया गया है। इस लैपटॉप पर अपनी पसंदीदा फिल्म और शो को देखते समय यूज़र्स को सिनेमाई अनुभव मिलता है।

सरफेस लैपटॉप 4 में कम रोशनी में काम करने की क्षमता वाला ज़बरदस्त बिल्ट-इन एचडी फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसमें स्टूडियो माइक्रोफोन लगा है जिससे मीटिंग के समय बहुत आसानी होती है। इसमें जेस्चर सपोर्ट के साथ आने वाला बड़े आकार का ट्रैकपैड भी है, जिससे यूज़र्स अपने पसंदीदा वर्कफ्लोके हिसाब से आसानी से एडजस्ट कर सकते हैं।