भारत इस समय कोविड-19 की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। ऐसे में कई गांवों और छोटे जिलों में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति खराब हो गई है। राजस्थान में स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं का बड़ा हिस्सा जयपुर और उदयपुर जैसे बड़े शहरों में केंद्रित है।
छोटे शहरों की स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने के लिए मेटल, ऑइल और गैस की प्रमुख उत्पादक कंपनी वेदांता, राजस्थान के बाड़मेर ज़िले और दरीबा में 100 बिस्तरों वाले अत्याधुनिक फील्ड अस्पताल शुरू करने जा रही है। इन अस्पतालों में कोविड केयर की सुविधाएं भी होंगी। HOSMAC हेल्थकेयर मैनेजमेंट और प्लानिंग कंसल्टेंसी में एशिया की प्रमुख कंपनी है। इन अस्पतालों की डिजाइनिंग, सभी ज़रूरी साजो सामान मुहैया करवाने और योजना को सही समय से शुरू करने की ज़िम्मेदारी HOSMAC के ही पास है। HOSMAC को यह भी सुनिश्चित करना है कि अगले 6 महीने तक ये अस्पताल सही तरह से चलें। इन सभी अस्पतालों को जिला अस्पताल के साथ जोड़ा गया है जिससे अस्पतालों को क्लिनिकल और जनरल मैनेजमेंट के साथ ऑक्सीजन की सुविधा भी मिलेगी।
इससे पहले HOSMAC कई जाने माने अस्पतालों जैसे उदयपुर के पारस जेके अस्पताल, जयपुर के इटरनल हार्ट हॉस्पिटल और भवानी मंडी के नून अस्पताल को हॉस्पिटल कंसल्टेंसी देने का काम कर चुकी है। फिलहाल कंपनी उदयपुर के गीतांजलि मेडिकल विश्वविद्यालय के लिए जयपुर में मेडिकल कॉलेज और 150 एडमिशन टीचिंग हॉस्पिटल विकसित करने का काम कर रही है।
HOSMAC के संस्थापक और प्रबंध निदेशक, डॉ विवेक देसाई ने कहा, “वर्ष 2020 के कोविड मामलों के उलट कोविड की दूसरी लहर टियर III शहरों और गांवों तक पहुंच चुकी है। वेदांता फील्ड अस्पतालों से प्रशासन को छोटे शहरों में वेंटिलेटर वाले क्रिटिकल केयर बिस्तरों और ऑक्सीजन वाले बिस्तरों की ज़रूरत को पूरा करने में मदद मिलेगी।
Add Comment