Home » स्टार एग्री एवं एग्रीबाज़ार 2 करोड़ रूपए के ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स राजस्थान को देगी
The 300 imported oxygen concentrators from Singapore have been procured towards India's fight against COVID19
The 300 imported oxygen concentrators from Singapore have been procured towards India's fight against COVID19
Featured Health Care

स्टार एग्री एवं एग्रीबाज़ार 2 करोड़ रूपए के ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स राजस्थान को देगी

मुंबई, 7  मई : देश की अग्रणी एग्री  वेयरहाउसिंग एंव ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी स्टार एग्री  एंड एग्रीबाज़ार  ने हाल ही में सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में दो करोड़ रूपए मूल्य के 300 आयातित अत्याधुनिक ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स देने की घोषणा की है. यह अस्पताल राजस्थान के विभिन जिलों जैसे जयपुर, अजमेर, अलवर, कोटा, बीकानेर, श्रीगंगानर, कोटपूतली, भरतपुर, एवं जोधपुर में स्थापित है, जो की देश में कोविड -19 की चुनौतियों का मुकाबला कर रहे है. यह ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्सस  कोविड -19 रोगियों के उपचार में सहायता करेंगे जिन्हे की कोविड की इस दूसरी लहर  में ऑक्सीजन की जरुरत है, यह 300 अत्याधुनिक कॉन्सेंट्रेटर्स सिंगापुर से आयात किये गए है. 

एग्रीबाज़ार  के सीईओ अमित अग्रवाल ने कहा की कोविड-19 की दूसरी लहर की चलते देश आज बड़े स्तर पर स्वास्थ्य सम्बन्धी चुनौतियों को झेल रहा है, इसके चलते यह हमारा नैतिक दायत्व है की इस महामारी के दौर से निकलने के लिए सरकार, मेडिकल समुदाय एवं रोगियों को जो भी संभव सहयोग की ज़रूरत हो, हम उसको पूरा कर सके.

एग्रीबाज़ार  के लिए अपने कर्मचारियों, ग्राहकों,एवं सुमदाय की सुरक्षा एवं उनके स्वास्थय देखभाल की प्राथमिकता सर्वोपरि है। कंपनी के विभिन सामाजिक सुरक्षा दायित्व (सीएसआर ) कार्यक्रम के तहत प्रमुख राज्यों में यह कार्यकर्म जारी रहेगा ताकि वायरस का मुकाबला कर हम लोगों का जीवन  बचा सके एवं मानवीयता को बरकरार रख सखे।