Home » केएसबी लिमिटेड एनपीसीआईएल के 700 मेगावाट बिजली संयंत्र के लिए स्वदेशी पंप विकसित करने वाली पहली कंपनी बनी
KSB Limited the first to develop Indigenous pumps for NPCIL’s 700 MW power plant
KSB Limited the first to develop Indigenous pumps for NPCIL’s 700 MW power plant
Business Featured

केएसबी लिमिटेड एनपीसीआईएल के 700 मेगावाट बिजली संयंत्र के लिए स्वदेशी पंप विकसित करने वाली पहली कंपनी बनी

पंप मैन्युफैक्चरिंग में अग्रणी कंपनी केएसबी लिमिटेड ने न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) को स्वदेशी मेन बॉयलर फीड वाटर पंप-बीएफपी (आरएचडी -350) और बूस्टर पंप-बीपी (वाईएनके 350-620) विकसित करके दिया। केएसबी लिमिटेड ने 700 मेगावाट इंडियन प्रेशराइज़ड हैवी वाटर रिएक्टर्स (PHWRs) के लिए पंप को विकसित करके और इसके उत्पाद लाइन में एक नया उत्पाद जोड़कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की गई। कंपनी पहले ही प्राइमरी प्रेशराइज़ड पंप, शटडाउन कूलिंग पंप, औक्स बॉयलर फीड पंप सहित कई अन्य प्रकार के पंप बनाती है, जो इसे न्यूक्लियर एप्लीकेशन पम्पस के निर्माण के क्षेत्र में एक अग्रणी कंपनी बनाता है।

13 मार्च 2021 को ये नवीनतम विकसित पंप, पंप असेंबली और परीक्षण के लिए बनाई गई अत्याधुनिक नई सुविधा केएसबी, शिरवाल से स्थापना के लिए भेजे जाएंगे। इस उपलब्धि ने केएसबी लिमिटेड को 700 मेगावाट परमाणु ऊर्जा संयंत्र (एनपीपी) के लिए पूरी तरह से भारत में विकसित बीएफपी एंड बीपी के निर्माण करने वाली पहली कंपनी बना दिया।

इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए केएसबी पश्चिम एशिया के क्षेत्रीय कार्यकारी अधिकारी और केएसबी लिमिटेड, भारत के प्रबंध निदेशक श्री राजीव जैन ने कहा, “केएसबी की मुख्य ताकत आधुनिक विनिर्माण क्षमता के साथ इसके डिजाइन में है, जिसने इसे भारत के प्रीमियर पावर जनरेशन आर्गेनाईजेशन के लिए एक महत्वपूर्ण उत्पाद विकसित करने के योग्य बनाया। केएसबी के मजबूत नेतृत्व गुण, निर्णय लेने अद्भुत क्षमता, तकनीकी विशेषज्ञता और बेहतरीन टीम के काम को, विकास के विभिन्न चरणों के दौरान देखा गया। बीएफपी और बीपी की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, केएसबी लिमिटेड अब एनपीसीआईएल के लिए पहली बार प्राइमरी कूलेंट पंप्स (PCP) को स्वदेशी स्तर पर बनाकर इस सफलता को दोहराने के लिए तैयार है, जिसने राष्ट्र के ‘आत्मनिर्भर भारत’ कार्यक्रम के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को और बढ़ा दिया है।”

मेसर्स केएसबी लिमिटेड, भारत और एनपीसीआईएल के सीएमडी श्री एस शर्मा द्वारा इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को स्वीकार करते हुए कहा, “यह एनपीसीआईएल और भारतीय उद्योग के संयुक्त प्रयासों के जरिये आत्मनिर्भर भारत के सपने को सच करने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।” उन्होंने कहा कि नियोजित परमाणु ऊर्जा विस्तार कार्यक्रम के लिए उपकरणों के विकास और समय पर वितरण सुनिश्चित करने में आने वाले वर्षों में भारतीय उद्योग की महत्वपूर्ण भूमिका है। “