एसएस जैन सुबोध पीजी कॉलेज जयपुर ने रेड बुल कैम्पस क्रिकेट 2021 के रीजनल राउंड में शिया पीजी कॉलेज लखनऊ और अलफलाह यूनिवर्सिटी दिल्ली को हरा कर नैशनल फाइनल्स में प्रवेश किया! यह खासतौर से यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिये तैयार किया गया एकमात्र वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट है, जो क्रिकेट में प्रतिभावान अगली पीढ़ी की खोज में मदद करता है ~
एसएस जैन सुबोध कॉलेज ने जयपुर सिटी क्वालिफायर्स के फाइनल में सैंट ज़ेवियर्स कॉलेज जयपुर को 8 विकेट से हराया और शिया पीजी कॉलेज ने लखनऊ सिटी क्वालिफायर्स में केकेसी कॉलेज लखनऊ को 54 रनों से हराया, और इस तरह रेड बुल कैम्पस क्रिकेट 2021 के रीजनल राउंड्स (नॉर्थ) में एक-दूसरे से मुकाबले के लिए अपनी जगह बनाई।
सिटी राउंड्स और सिटी एलिमिनेटर्स के बाद जयपुर, दिल्ली और लखनऊ सिटी चैम्पियंस ने दिल्ली में एक-दूसरे से भिड़ंत की, जिसमें एसएस जैन सुबोध पीजी कॉलेज जयपुर ने शिया पीजी कॉलेज लखनऊ और अलफलाह यूनिवर्सिटी दिल्ली को हराकर नेशनल फाइनल्स के लिये क्वालिफाई किया।
यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिये एकमात्र वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट, रेड बुल कैम्पस क्रिकेट अपनी 10वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसका आयोजन 17 फरवरी से भारत के 32 शहरों में शुरू हो गया है, जिसका लक्ष्य कॉलेज कैम्पसों से उभरते क्रिकेटर्स की खोज करना और उन्हें आगे बढ़ाना है। इंडियन प्रीमियर लीग फ्रैंचाइज राजस्थान रॉयल्स ने भारत में एनर्जी ड्रिंक की बड़ी कंपनी रेड बुल के साथ अपने सम्बंधों को मजबूत किया है और इसने कॉलेज क्रिकेट टीमों के वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट रेड बुल कैम्पस क्रिकेट से टैलेंट की खोज जारी रखने की योजना बनाई है।
रेड बुल कैम्पस क्रिकेट 2021 सिटी क्वालिफायर्स 17 फरवरी से 15 मार्च तक भारत के 32 शहरों में हुए – उत्तर भारत में चंडीगढ़, जालंधर, जम्मू, धर्मशाला, देहरादून, जयपुर, दिल्ली, मेरठ और लखनऊ; पश्चिम भारत में वदोदरा, अहमदाबाद, राजकोट, इंदौर, नागपुर, रायपुर, मुंबई, पुणे और गोवा; पूर्वी भारत में जमशेदपुर, रांची, पटना, भुवनेश्वर, कोलकाता, गुवाहाटी और अगरतला; और दक्षिण भारत में बैंगलोर, कोयंबटूर, मैसूर, चेन्नई, हैदराबाद और विजाग। पिछले साल की तरह, आरबीसीसी फरवरी में शुरू हुई केरल कॉलेज प्रीमियर लीग टी20 चैम्पियनशिप के साथ अपने गठजोड़ के माध्यम से अपना कोच्ची सिटी चैम्पियंस प्राप्त करेगा।
Add Comment