देश में चल रहे भयानक स्वास्थ्य संकट के मद्देनजर इनोवेटिव ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने कोविड-19 राहत प्रयासों में सहायता करने और ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स प्राप्त करने में मदद करने के लिए 2 करोड़ रुपए के दान की घोषणा की है। जब देश में कोविड-19 के कारण बेहद चुनौतीपूर्ण समय चल रहा है, तब वीवो इंडिया नावेल कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में योगदान करना चाहता है।
भारत और उसके लोगों के लिए ब्रांड की प्रतिबद्धता को लगातार दोहराते हुए, वीवो इंडिया के ब्रांड स्ट्रेटेजी डायरेक्टर निपुण मार्य ने कहा, “इस विकट परिस्थिति में हम सभी एक साथ हैं, और हमें कोविड-19 को हराने के लिए एकजुट होकर लड़ना चाहिए। इस संकट के समय में वीवो समाज की मदद करने के लिए आगे आ रहा है। यह छोटा सा योगदान कई लोगों की जान बचाने में मदद करेगा। हमें इस चुनौतीपूर्ण समय से उबरने के लिए जबरदस्त संकल्प शक्ति का प्रदर्शन करना होगा। “
एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट के रूप में, महामारी से लड़ने के लिए हम सरकार के प्रयासों में सहयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। 2020 में, वीवो ने राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियों को 9 लाख मास्क, 15,000 पीपीई सूट और 50,000 लीटर सैनिटाइजर दान किया था।
Add Comment