Home » हैवेल्स 18 वर्ष से अधिक उम्र के अपने सभी कर्मचारियों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाने का उठाएगी खर्च
हैवेल्स 18 वर्ष से अधिक उम्र के अपने सभी कर्मचारियों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाने का उठाएगी खर्च
हैवेल्स 18 वर्ष से अधिक उम्र के अपने सभी कर्मचारियों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाने का उठाएगी खर्च
Featured Health Care

हैवेल्स 18 वर्ष से अधिक उम्र के अपने सभी कर्मचारियों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाने का उठाएगी खर्च

हैवेल्स इंडिया लिमिटेड, देश की प्रमुख फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स (एफएमईजी) कंपनी ने आज घोषणा की कि कंपनी क्षतिपूर्ति प्रक्रिया के माध्यम से अपने वैक्सीनेशन प्रोग्राम के अंतर्गत भारत में 18 वर्ष से अधिक उम्र के अपने सभी प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से कार्यरत कर्मचारियों के कोविड-19 वैक्सीनेशन का खर्च उठाएगी।

इस प्रयास के बारे में श्री वी कृष्णन, सीएचआरओ हैवेल्स ने कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर से हर आयुसमूह के लोगों पर काफी बुरा असर पड़ा है। इसलिए, पूरे हैवेल्स परिवार की सेहत की देखभाल करना और खयाल रखना बेहद ज़रूरी है। लोगों को सबसे अधिक प्राथमिकता देने के हमारे सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए हमें अपने वैक्सीनेशन प्रोग्राम में 18 वर्ष से अधिक उम्र के हैवेल्स के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर्मचारियों को शामिल करने की खुशी है। वैक्सीनेशन प्रोग्राम को गति देने के लिए हम अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्यसेवा प्रदाताओं के साथ गठजोड़ करने की योजना बनाने के अंतिम चरण में हैं, ताकि हमारे सभी ऑन-रोल और कॉन्ट्रैक्चुअल कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेज़ी लाई जा सके।