Home » भट्टराक रत्न स्वामी अरिहंत ऋषि ने कोरोना वारियर्स के लिए “महाप्रसादम” अभियान शुरू किया
भट्टराक रत्न स्वामी अरिहंत ऋषि ने कोरोना वारियर्स के लिए "महाप्रसादम" अभियान शुरू किया
भट्टराक रत्न स्वामी अरिहंत ऋषि ने कोरोना वारियर्स के लिए "महाप्रसादम" अभियान शुरू किया
Featured Food & Drinks

भट्टराक रत्न स्वामी अरिहंत ऋषि ने कोरोना वारियर्स के लिए “महाप्रसादम” अभियान शुरू किया

जयपुर में भगवान महावीर जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में उर्जायोग फाउंडेशन की ओर से “महाप्रसादम” का  शुभारंभ किया गया। महातपस्वी आचार्य सम्राट श्री कुशाग्रनंदी जी गुरुवर्य की प्रेरणा से भट्टारक-रत्न  पूज्यश्री अरिहंतऋषि के नेतृत्व में महाप्रसादम अभियान प्रारंभ किया गया जिसमें प्रतिदिन जरूरतमंद एवं कोरोना वारियर्स के लिए शुद्ध भोजन की व्यवस्था महीने भर तक की जाएगी। 

भट्टारक रत्न अरिहंत ऋषि जी ने बताया कि इस समय मे कोरोना जैसी महामारी का दौर है जिसमें संत समाज निरंतर आगे आकर सेवा करना चाहिए एवं देश मे कई संत सेवाकार्य में लगे है।  भगवान महावीर के सूत्र जियो और जीने दो के सिद्धांत पर ऊर्जा योग फाउंडेशन भी कोरोना महामारी के समय भोजन और आयुर्वेदिक दवाईयों का प्रबन्ध कराकर सेवाभाव में अपना योगदान दे रही है। आज देश आपदा के दौर से गुजर रहा है इसीलिए मेरी फाउंडेशन ने संकल्प लिया है कि उनके आस पास कोई भी भूखा न सोए इसीलिए महाप्रसादम की शुरुआत की गई है। स्वामी अरिहंत ऋषि जी ने बताया कि वो आगे भी इस तरीक़े की देश और समाज हित मे मुहिम करते रहेंगे।