कम्प्यूटर आधारित परीक्षाओं में ग्लोबल लीडर पियरसन व्यू ने आज भारत में अपनी ‘पियरसन अंडरग्रेजुएट एंट्रेन्स परीक्षा’ में उल्लेखनीय उपलब्धि की घोषणा की है। क्वांटिटेटिव, वर्बल एवं एब्स्टै्रक्ट रीज़निंग में पियरसन की नए मानकीकृत प्रवेश परीक्षाओं के स्कोर को अब भारत के 50 से अधिक विश्वविद्यालयों के द्वारा स्वीकार किया जा रहा है। ‘पियरसन अंडरग्रेजुएट एंट्रेन्स परीक्षा’ जिसका लॉन्च दिसम्बर 2020 में हुआ, छात्रों की प्रतिभा और क्षमता को पहचानना इसका उद्देश्य है, ताकि उन्हें भारत के अग्रणी विश्वविद्यालयों में अपनी जगह बनाने का अवसर मिल सके। विदेशी छात्र जो भारत में पढ़ना चाहते हैं, वे भी इस प्रवेश परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं।
मूल अवधारणाओं के बारे में छात्रों की समझ में सुधार लाने के लिए भारत की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को समर्थन प्रदान करने के मद्देनज़र ज़्यादातर विश्वतविद्यालयों के प्रवेश विभागों में उच्च गुणवत्ता की एप्टीट्यूट परीक्षाओं की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ रही है। ‘पियरसन अंडरग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा’ के कारण 2021 की परीक्षाओं के लिए समग्र प्रवेश प्रक्रियाओं के मानक बढ़ गए हैं: जिससे उम्मीदवार परीक्षा एवं अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के चुनाव में सहज महसूस कर रहे हैं। युनिवर्सिटी के प्रवेश विभाग प्रवेश परीक्षाओं के सर्वोच्च मानकों से लाभान्वित हो रहे हैं और सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों को प्रवेश दे पाते हैं।
दिव्यलोक चेतन शर्मा, वाईस प्रेज़ीडेन्ट, भारत और सार्क, पियरसन व्यू ने कहा, ‘‘इस उपलब्धि का ऐलान करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हमारी ‘पियरसन अंडरग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा’ उन भारतीय छात्रों के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के नए विकल्प के रूप में बेहद महत्वपूर्ण साबित हो रही है जो किसी लोकप्रिय अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में हिस्सा लेना चाहते हैं। आने वाले समय में हम ज़्यादा से ज़्यादा विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारियां करेंगे और शिक्षा के क्षेत्र में मानकों को बढ़ाकर छात्रों की ज़रूरतों को पूरा करेंगे।’
प्रोफेसर नितेश बंसल, रजिस्ट्रार, ऋषिहुड युनिवर्सिटी ने बताया किस तरह उनके विश्वविद्यालय का प्रवेश विभाग परीक्षा के इस नए फोर्मेट से लाभान्वित हो रहा हैः ‘पियरसन अंडरग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा’ एक व्यापक परीक्षा है, जिसका विकास खासतौर पर भारतीय विश्वविद्यालयों के लिए किया गया है। इसकी व्यापक उपलब्धता इसे छात्रों के लिए पसंदीदा विकल्प बनाती है, क्योंकि वे एक ही बार में कई विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे संस्थानों को भी सही छात्र चुनने और उम्मीदवार के आवेदन का समग्र अवलोकन करने में मदद मिलती है।
Add Comment