Home » नैनो एंटरप्रेन्योर की आजीविकाओं को बहाल करने के लिए होम क्रेडिट ने सेवा भारत से मिलाया हाथ
Home Credit Takes Initiatives to Support Employees During COVID-19
Home Credit Takes Initiatives to Support Employees During COVID-19
Business Featured Finance

नैनो एंटरप्रेन्योर की आजीविकाओं को बहाल करने के लिए होम क्रेडिट ने सेवा भारत से मिलाया हाथ

यूरोप एवं एशिया में परिचालन कर रही एवं वित्तीय समावेशन को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध अंतरराष्ट्रीय कंज्यूमर फाइनेंस प्रदाता होम क्रेडिट की भारतीय इकाई होम क्रेडिट इंडिया ने सेवा भारत के साथ मिलकर नैनो एंटरप्रेन्योर (छोटे उद्यमियों) की आजीविका के लिए एक प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। नैनो एंटरप्रेन्योर ऐसे लोगों को कहा जाता है, जो बहुत कम पूंजी के साथ अपना कोई काम शुरू करते हैं। वित्तीय समावेशन, फाइनेंशियल एवं डिजिटल लिटरेसी बढ़ाने और उद्यमिता को बढ़ाने की होम क्रेडिट की नीति के ही अनुरूप इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य ऐसी नैनो एंटरप्रेन्योर की मदद करना है, जो पूंजी नहीं होने के कारण अपने काम को फिर से शुरू नहीं कर पा रही हैं।

यह प्रोजेक्ट सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान और वोकल फॉर लोकल के अनुरूप है, जिसके तहत बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, पंजाब और उत्तराखंड की 500 से ज्यादा कारीगरों को सक्षम एवं सशक्त किया जाएगा। ये नैनो एंटरप्रेन्योर पिछड़े वर्ग से आती हैं और कारीगर, ग्रामीण बुनकर, जूते बनाने वाली, पापड़ बनाने वाली, लाख के उत्पाद बनाने वाली, टाई एंड डाई का काम करने वाली, कपड़े एवं आभूषण बनाने वाली, नेकलेस, राखी व खाद्य उत्पाद बनाने वाली आदि के रूप में काम करती हैं।

पूरी गतिविधि के दौरान इन महिलाओं का कौशल विकास किया जाएगा और उन्हें बाजार तक पहुंचने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा और साथ ही उन्हें बिक्री के विभिन्न माध्यमों से जोड़ा जाएगा, जिनमें डिजिटल को प्रमुखता दी जाएगी। महामारी ने उत्पादों के प्रयोग का पैटर्न और स्टाइल बदल दिया है। अब इन उद्यमियों को अपनी आजीविका को पुन: चलाने के लिए बुनाई में नए डिजाइन और पैटर्न को अपनाना होगा। इस पहल के तहत उन्हें कच्चा माल दिया जाएगा औार साथ ही वर्चुअल ट्रेनिंग सेशन के जरिये दिशानिर्देश भी दिया जाएगा। इससे उन्हें उत्पादों की नई रेंज तैयार करने में मदद मिलेगी, जिसे बाद में अहम बाजारों में बेचकर कमाई की जा सकेगी।

सेवा भारत से गठजोड़ पर निधि मलिक, वाइस प्रेसिडेंट, सीएसआर एवं कम्युनिकेशंस, होम क्रेडिट इंडिया, ने कहा, ‘जिम्मेदारी के साथ कर्ज वितरण होम क्रेडिट के कारोबार का अहम उद्देश्य है। पिछले कई वर्षों से हम सक्रियता के साथ वित्तीय प्रबंधन, बजट, निवेश, बचत आदि को लेकर अपने ग्राहकों एवं समाज के अन्य लोगों को शिक्षित करते हुए फाइनेंशियल एवं डिजिटल साक्षरता की दिशा में सक्रियता से काम कर रहे हैं। इस साझेदारी के साथ हमारा प्रयास वित्तीय पहुंच को बढ़ाना ज्यादा से ज्यादा लोगों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान करना है।

होम क्रेडिट के साथ साझेदारी पर सेवा भारत की नेशनल को-ऑर्डिनेटर संचिता मित्रा ने कहा, ‘कोविड-19 लॉकडाउन ने गरीब लोगों पर सबसे ज्यादा नकारात्मक असर डाला। सेवा भारत कई राज्यों में काम करता है जैसे – बंगाल, बिहार, दिल्ली, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, नगालैंड, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश। सेवा के सदस्यों में बड़ी संख्या में अनौपचारिक सेक्टर से लोग जुड़े हैं और नैनो उद्यमी के तौर पर ग्लोबल सप्लाई चेन से जुड़े हैं या काम के लिए स्थानीय अनौपचारिक कॉन्ट्रैक्टर या अन्य के साथ जुड़े हैं। घर बैठकर काम करने वाले कारीगरों और बुनकरों के लिए किसी बिचौलिये के माध्यम से कारोबार करना बहुत जटिल है।